*Corona वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं आमजन के स्वास्थ्यहित के मद्देनजर अधिकारियों ने किया शहर में भ्रमण*
*धारा 144 का उल्लंघन करने वाली दुकाने की गई सील*
Corona वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्यहित के मद्देनजर आज रात्रि वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को मास्क लगाने एवं corona संक्रमण की रोकथाम में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
डीआईजी शहर श्री इरशाद वली एवं कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने एसडीएम, एएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ आज रात्रि बैरागढ़ क्षेत्र, लालघाटी, सेंट्रल चौराहा, रॉयल मार्केट, पीटगेट, किलोल पार्क पेट्रोल पंप, 10 नम्बर मार्केट आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया एवं आमजन से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई एवं दुकानदारों को corona गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने हुए समझाइस दी गई। वहीं रॉयल मार्केट पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर दुकानदार के खिलाफ 10 हजार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई।
इसी तरह वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज रात्रि बैरागढ़ क्षेत्र में धारा 144 का उल्लंघन करने वाली 5 दुकाने साड़ी की व 1 दुकान चाईनीस फ़ूड समेत कुल 6 दुकाने सील की गई। उक्त कार्यवाही एस डी एम श्री मनोज उपाध्याय, एसडीओपी सुश्री अन्तिमा समाधिया, थाना प्रभारी श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा व नगर निगम के अधिकारी द्वारा की गई। इसी तरह थाना बागसेवनिया क्षेत्र में पिज्जा हट, डोमिनोज़ पिज्जा, कार शोरूम समेत कुल 7 दुकाने सील की गई।